अपने बन्दों को जब आजमाया करे
शै खुदा तेरे जैसी बनाया करे
आये काफिर यकीं पे तुझे देख कर
पीर को तू खुदा भी भुलाया करे
रिंद देखे तो होशों में आये मगर
शेख देखे तुझे लडखडाया करे
चेन खोये उमर भर का इक पल में वो
जो नज़र तुझ से कोई मिलाया करे
हाथ तू जो उठा के ले अंगड़ाइयां
गश फरिश्तों को भी जान आया करे
चाँद जो देख ले तुझको इकबारगी
आसमाँ अपने सर पे उठाया करे
जो घटा तेरी जुल्फों पे नज़रे करे
आंसुओं से जहाँ को भिगाया करे
आँख चाहें तुझे एकटक देखना
है फिकर क्या इन्हें जान जाया करे
छू के तुझको जो गुजरे जरा हौले से
वो हवा खुशबुओं में नहाया करे
तुमको चाहे दुआ दे या पूजा करे
दिल बिचारा समझ ये ना पाया करे
लोग कहते हैं कातिल मसीहा तुझे
नाम अपना मुहब्बत बताया करे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment